AhmedabadPlane crashगुजरातटेक्नोलॉजीदुनियादेशहादसा
अहमदाबाद विमान हादसे पर आधारित AI शॉर्ट फिल्म, देखकर हिल जाएगी आपकी रूह

अहमदाबाद में 12 जून की दोपहर एक दुखद घटना घटी। जिसमें एयर इंडिया का विमान बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों समेत अब तक 275 लोगों की मौत हो गई। जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई। फिलहाल एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि विमान दुर्घटना की यह घटना कैसे हुई। फिलहाल अहमदाबाद सिविल में शवों के डीएनए मिलान की प्रक्रिया चल रही है। इस पूरी घटना को लेकर एक एआई आधारित शॉर्ट फिल्म तैयार की गई है। इस शॉर्ट फिल्म को देखकर आपका दिल दहल जाएगा।