Uncategorizedदेश
गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटकों से फिर कांपी धरती, घरों से भागे लोग
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग अपने घरों से निकलकर भागने लगे। जानिए कितनी थी भूकंप की तीव्रता?
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, शनिवार, 4 January की शाम को गुजरात के कच्छ जिले में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप के ये झटके शाम 4 बजकर 37 मिनट पर 5 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किए गए। एनसीएस ने इसे लेकर ट्वीट किया।
https://x.com/NCS_Earthquake/status/1875509810021724188?t=yNIkFEO7LcuvNnKTqEiPug&s=19