Ahmedabadभारतीय जनता पार्टी
टीम मोदी द्वारा अहमदाबाद में स्नेहमिलन कार्यक्रम और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
टीम मोदी गुजरात मैत्री कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर कार्यक्रम अहमदाबाद के हतीजन सर्कल के पास शक्तिधाम गायत्री शक्ति मंदिर में आयोजित किया गया। टीम मोदी गुजरात के अध्यक्ष नकुम प्रवीणभाई उद्योग संयोजक जतिनभाई बख्शी पंच मोर्चा के अध्यक्ष मनुभाई भरवाड और प्रत्येक जिले के गुजरात क्षेत्र के टीम अध्यक्ष और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। टीम के सदस्य मोदी गुजरात के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। टीम मोदी गुजरात के चेयरमैन नकुम प्रवीणभाई के मार्गदर्शन में अहमदाबाद जिला अध्यक्ष पटेल प्रवीणकुमार। साथ ही इस कार्यक्रम का संचालन कल्पेशभाई जैन और भार्गवभाई ने किया
https://youtu.be/gLm7E8VC-z8?si=IwxIclxz8BoWpLpR