नशे की हालत में सड़कों पर आतंक मचाने वालों को कानून का खौफ कब होगा?
अहमदाबाद आए दिन आपने में सुना होगा। तेज रफ्तार गाड़ी ने लोगों को टक्कर मारी?
इन हदसो में से मुश्किल से 1% ऐसा होगा जोकि भूल से हुई हो।
आखिर कब तक ऐसे लोगों को बर्दाश्त किया जएगा ?
कब तक ऐसे नशाखोर लोगों निर्दोष लोगों की जान लेते रहेंगे?
अब तो लोगों को सड़कों पर निकलने में भी डर लगता होगा। क्या पता किस पल कौन सा नशे का आदमखोर उन्हें उड़ा कर चला जाए।
अहमदाबाद के नरोड़ा देहगाम रोड पर रविवार रात नशे में धुत्त कार ड्राइवर की लापरवाही से दो युवकों की जान चली गई। कार इतनी स्पीड में थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद हवा में उछलकर करीब 25 मीटर दूर दूसरी ओर से आ रहा एक्टिवा से जा टकराई। इससे एक्टिवा सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
ऑटो रिक्शा को ओवरटेक कर रहा था ड्राइवर: एसपी अहमदाबाद ग्रामीण डीएसपी ओम प्रकाश जाट ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। वह पास के गांव से कार लेकर अहमदाबाद आ रहा था। इसी दौरान नरोडा इलाके की ओर से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करने की कोशिश में कार डिवाइडर पर चढ़ गई और उछलकर दूसरी तरफ की सड़क पर पहुंच गई।
सामने से एक्टिवा पर सवार दो युवक आ रहे था, जो कार की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है।
हम और हमारा समाज ऐसे लोगों के खिलाफ कब जागेगा? समाज को और सरकार को
ऑटो रिक्शा को ओवरटेक कर रहा था ड्राइवर: एसपी अहमदाबाद ग्रामीण डीएसपी ओम प्रकाश जाट ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। वह पास के गांव से कार लेकर अहमदाबाद आ रहा था। इसी दौरान नरोडा इलाके की ओर से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करने की कोशिश में कार डिवाइडर पर चढ़ गई और उछलकर दूसरी तरफ की सड़क पर पहुंच गई।
सामने से एक्टिवा पर सवार दो युवक आ रहे था, जो कार की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है।
इसके लिए कड़क कानून बनना चाहिए. लगता है कि उन नशाखोरों को किसी का कोई खौफ नहीं। ऐसे लोग खुद मरते नहीं हैं। पर किसी के घर का चिराग छीन लेते हैं।
बीते दिनों में अहमदाबाद शहर में जितने भी घटनाएं हुई हैं। उन सभी घटनाओं में चालक किसी न किसी चीज के नशे में घुत मिला। इन नशाखोरों को किसी का कोई खौफ।
इन खबरों को भी पढ़ें।
इन खबरों को भी पढ़ें।
अहमदाबाद: चांदखेड़ा में रात को कॉम्बिंग के दौरान कार चालक यूवक ने दो पुलिसकर्मियों को कुचल दिया.