भारतीय रेलवेयूपी

लखनऊ से कानपुर समेत इन रूट्स का सफर होगा आसान, उत्तर प्रदेश को वंदे भारत मेट्रो की मिली उपहार।

 लखनऊ-कानपुर सहित पाँच रेलखंडों पर वंदे भारत मेट्रो मिलेगी, जो लखनऊ से कानपुर की दूरी महज़ 45 मिनट में तय करेगी. 480 करोड़ रुपये की लागत इस पर खर्च होंगे.

रेलवे खर्च करेगा 480 करोड़ इन चार रूटो पर

रेलवे की तरफ से वंदे भारत मेट्रो को चलाने के लिए सभी जोनों को पहले से ही निर्देशित किया था,फिर इसके बाद बजट का प्रावधान किया गया था.बता दें कि लखनऊ से कानपुर के बीच लगभग पूरा काम हो चुका है. रेलवे अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर रूट पर पैसे को खर्च करेगा.

उत्तर प्रदेश को एक और वंदे भारत मेट्रो की सौगात मिलने वाली है.ये ट्रेन लखनऊ से कानपुर समेत पांच रेलखंडों पर दौड़ती नजर आएगी. बता दें कि यह लखनऊ से कानपुर की दूरी को मात्र 45 मिनट में पूरा कर लेगी.

 

वहीं कानपुर के बाद लखनऊ से प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर रूटों पर भी मेट्रो की तर्ज पर वंदे भारत मेट्रो चलेगी. इसके लिए सरकार 480 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस वंदे भारत मेट्रो के चलने से यात्री को बहुत राहत होगी. लोग कम समय में राजधानी पहुंच पाएंगे. राजधानी से वाराणसी भी श्रद्धालु कम समय में पहुंच पाएंगे.

स रूट का किराया कितना होगा  आईए जानते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत मेट्रो का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस के आसपास ही हो सकता है. लेकिन टिकट के किराये को लेकर अभी रेलवे की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इसमें कानपुर के लिए 500 रुपये तो अयोध्या के लिए 750 रुपये और प्रयागराज,गोरखपुर,वाराणसी के लिए 900 से हजार के बीच किराया हो सकता है.रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस वंदे भारत मेट्रो में वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही सुविधाएं उपलब्ध होगी.

कितना समय लगेगा वंदे भारत मेट्रो में

वंदे भारत मेट्रो को लखनऊ से कानपुर पहुंचने में 45 मिनट लगेगा,इसकी कुल दूरी 80 किमी है.वहीं लखनऊ से अयोध्या 160 किमी की दूरी 90 मिनट में,लखनऊ से प्रयागराज 197 किमी 115 मिनट में,लखनऊ से वाराणसी 284 किमी 225 मिनट में तो वहीं लखनऊ से गोरखपुर 263 किमी 210 मिनट में पूरा करेगी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!