सुदर्शन सेना के द्वारा अहमदाबाद सर्किट हाउस में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।

सुदर्शन सेना के द्वारा सर्किट हाउस में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सुदर्शन सेना के राष्ट्रीय – अध्यक्ष महेश यादव जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – धर्मेंद्र यादव जी, राष्ट्रीयसंगठन मंत्री- शैलेंद्र राजपूत , राष्ट्रीय मंत्री अजय कठेरिया जी, गुजरात प्रदेश युवा अध्यक्ष- परशुराम पांडेवाल जी, गुजरात प्रदेश मंत्री बलराम पांडेयवाल जी, और भी पदाधिकारी मौजूद रहे हैं।
आगे के कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई सुदर्शन सेना में महिला मोर्चा को मजबूत बनाने के लिए जल्दी ही सुदर्शन सेना में महिलाओं की नियुक्ति हो जाएगी सुदर्शन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश यादव जी ने महिला मोर्चा मज़बूत करने पर जोर दिया है जल्दी ही सरकिट हाउस में मीटिंग होगी और महिला मोर्चा तैयार किया जाएगा!
सुदर्शन सेना का मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास
राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव जी ने कहा के भविष्य में सेना के द्वारा कार्यों कि रूपरेखा तय की जाएगी। महिला मोर्चा को भी मजबूत बनाया जाएगा। अब सुदर्शन सेना नारी शक्ति को साथ लेकर चलेगी।
https://youtu.be/NSLKrcO0kFQ?si=OuWLbsDL0nRtAxzi