अंबेडकर नगर कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतेजामत।

अंबेडकरनगर कटेहरी विधानसभा उपचुनाव 20 नवंबर को होने वाले मतदान को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार शाम पांच बजे जब चुनाव प्रचार समाप्त हुआ तो प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र की सीमा व अंदरूनी हिस्से के साथ ही जिले की 23 अलग-अलग सीमा पर बैरियर लगाकर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया। सभी वाहनों को जांच के बाद ही आगे जाने दिया गया। वाहन में विशेषकर प्रचार सामग्री, शराब या नकदी आदि की जांच की गई।
एएसपी पश्चिमी विशाल पांडेय ने बताया कि सीमाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मतदान को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने के साथ ही कटेहरी समेत जिले की 23 सीमाओं पर पुलिस का पहरा बैठ गया। बैरियर लगाकर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई। इसके साथ ही सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच की गई।