अहमदाबाद के मेमनगर वाड़ीनाथ चौक BRTS स्टैंड के पास में बस में लगी आग। राहत की बात है कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
फायर ब्रिगेड टीम को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने आग को काबू करने कोशिश किया।
ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। बीते कुछ दिन पहले भी इस तरह की घटना देखने को मिली थी। तब भी कालूपुर मार्केट के पास अचानक से बस में आग लगी थी। सूत्रों से खबर है कि बस की वायरिंग में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
इस खबर को हम लगातार अपडेट करते रहेंगे………….
रिपोर्ट-अजय कठेरिया, अहमदाबाद /गुजरात